हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में खाली चल रहे डॉक्टरों के पद पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही एक सप्ताह के भीतर विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद नहीं भरे गए तो मजबूरन उन्हें जनता के साथ मिलकर आंदोलन करना होगा.

congress mla sunder singh
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 11, 2021, 4:00 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी चल रही है. अस्पताल में 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों में से मात्र तीन ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 7 विशेषज्ञों का तबादला हो गया है.

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर सियासत गरमा गई है. कुल्लू कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही एक सप्ताह के भीतर विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद नहीं भरे गए तो मजबूरन उन्हें जनता के साथ मिलकर आंदोलन करना होगा.

वीडियो.

सरकार 7 दिनों में भरे डॉक्टरों के खाली पद

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों की प्लानिंग की बैठक में भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है. हालांकि मुख्यमंत्री ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है. अगर सात दिनों के भीतर विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पड़े 7 पदों को नहीं भरा गया तो मजबूरन उन्हें जनता के साथ मिलकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

तीन जिला के लोगों को हो रही है परेशानी

गौर रहे कि सात विशेषज्ञ डॉक्टरों के तबादला होने के चलते कुल्लू में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में जिला कुल्लू के साथ लाहौल स्पीति, मंडी जिला के लोग भी इलाज के लिए यहां आते हैं. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है.

पढ़ें:हिमस्खलन की आशंका, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details