हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना सम्मेलन बंद करे सरकार, कांग्रेस नेत्री बोली- हेली टेक्सी की बजाय हेली एंबुलेंस हो शुरू

प्रदेश भाजपा कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह जो पन्ना प्रमुख सम्मेलन करवाए जा रहे हैं. उन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी व संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

इंदू पटियाल

By

Published : Mar 5, 2019, 8:58 PM IST

कुल्लूः प्रदेश भाजपा कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह जो पन्ना प्रमुख सम्मेलन करवाए जा रहे हैं. उन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी व संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

इंदू पटियाल

कुल्लू में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सम्मेलन में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का विरोध किया है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को भी इसे गंभीरता से लेते हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन को बंद करना चाहिए.

प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, लेकिन सरकार भी अपने संसाधनों को बढ़ाने के बजाय कर्जे पर कर्जा लिए जा रही है. उन्होंने जनजाति क्षेत्रों में हवाई उड़ानें न होने के चलते प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि सर्दियों के मौसम में जनजाति क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने के मामले में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है.

इंदू पटियाल

इंदू पटियाल ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय सुविधा देने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा दी गई है. लेकिन आज इस हेलीकॉप्टर का उपयोग बीआईपी के लिए ही किया जा रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह हेली टैक्सी की जगह जनजाति क्षेत्रों के लिए एंबुलेंस सेवा को शुरू करें, ताकि जनजाति क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को राहत दी जा सके.

इंदु पटियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर असफल सिद्ध हुई है और प्राकृतिक आपदाओं के समक्ष भी सरकार बेबस नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में ग्लेशियर की चपेट में आए सेना के जवानों के शव भी अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं. ऐसे में जनता भी अब प्रदेश सरकार को मजा चखाने के मूड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details