हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश ने श्रमिकों का मुद्दा उठाया, मनरेगा का कार्य दिवस बढ़ाने की मांग

कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को मनरेगा के दिन की अवधि को बढ़ाना चाहिए. कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार लोगों के बीच बेहतर संतुलन नहीं बना पाई, जिसके चलते हजारों लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है.

Congress leader Satya Prakash Thakur
Congress leader Satya Prakash Thakur

By

Published : Jun 12, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 5:29 PM IST

कुल्लू: कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश ठाकुर ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. जिला मुख्यालय ढालपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित कर करते हुए सत्य प्रकाश ठाकुर ने जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है.

कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को मनरेगा के दिन की अवधि को बढ़ाना चाहिए. जिससे घरों की ओर वापस लौटे मजदूरों को अपने घर पर ही काम मिल सकेगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी मनरेगा के दिन को बढ़ाने की बात कही है, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने कोई रुख नहीं अपनाया है.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा है कि जब कांग्रेस ने मनरेगा को धरातल पर उतारा था, तो भाजपा सरकार ने इस योजना को लेकर कई तरह की बातें कही थी, लेकिन आज उन्हें भी यही योजना धरातल पर कार्य करने वाली नजर आ रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द मनरेगा योजना के कार्य दिन की अवधि बढ़ाने को लेकर विचार करना चाहिए, जिससे गरीब मजदूरों को अपने घरों पर ही काम मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार लोगों के बीच बेहतर संतुलन नहीं बना पाई, जिसके चलते हजारों लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. प्रदेश सरकार को संतुलन बनाकर काम करना चाहिए. सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है.

पढ़ें:सुंदरनगर के 2 रिटायर्ड शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, 42 डिग्री तापमान में उगा डाला सेब

Last Updated : Jun 12, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details