कुल्लू:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आपसी द्वंद्व अब थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बीते दिनों पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू व ठाकुर कौल सिंह को पार्टी संग चलने की नसीहत दी थी. वहीं, अब जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने सत्य प्रकाश ठाकुर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग रखी है.
कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि ठाकुर कौल सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू कद्दावर नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हित में यह हमेशा ही काम करते आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का दोनों नेताओं को नसीहत देने वाला बयान किसी के भी गले से नहीं उतर पा रहा है.
चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी बीते दिनों बयान दिया था कि अगर जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे. उनका यह बयान पार्टी के हित में नहीं है. सत्य प्रकाश ठाकुर की ओर से की गई बयानबाजी एक षड़यंत्र के तहत की जा रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंच सके.