कुल्लू/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और मंडी लोकसभा के उपचुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जा रही है. इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और पार्टी की आगामी रणनीति भी तैयार की जा रही है.
अपने दौरे के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त लाहौल घाटी पहुंचे. जहां पर पूर्व में विधायक रहे रवि ठाकुर ने उनका लाहौल परंपरा के अनुसार स्वागत किया. इस दौरान लाहौल स्पीति कांग्रेस के प्रभारी एवं कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे. संजय दत्त ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी एक बैठक आयोजित की और यहां पर संगठन के कार्यों की भी समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में गांव-गांव जाकर जनता को अवगत करवाएं.
कोरोना से निपटने में प्रदेश सरकार विफल रही