हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में उभरा कंप्यूटर का कारोबार, पहले से ज्यादा हुई बिक्री - कुल्लू हिंदी न्यूज

कोरोना काल में जहां कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई लोगों का कारोबार भी डूब गया. वहीं, कोरोना व लॉकडाउन कंप्यूटर के कारोबार में तेजी लेकर आया है. इस दौरान वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई के चलते इससे जुड़े कारोबारियों के काम में इजाफा देखने को मिला है.

computer sale during corona
कम्प्यूटर का कारोबार

By

Published : Dec 9, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:36 PM IST

कुल्लू:देश भर में कोरोना काल कई लोगों के लिए संकट बनकर सामने आया. कोरोना काल में जहां कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई लोगों का कारोबार भी डूब गया. वहीं, कोरोना व लॉकडाउन कंप्यूटर के कारोबार में तेजी लेकर आया.

केंद्र सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया. वहीं, निजी कंपनियों समेत कई संस्थानों में भी कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश जारी किए गए. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम यानि का घर से काम करने का आदेश कंप्यूटर से जुड़े लोगों के लिए राहत बनकर सामने आया.

कोरोना काल में बढ़ा कंप्यूटर कारोबार

इसके चलते वर्क फ्रॉम होम से जहां कर्मचारियों ने काम करने के लिए कंप्यूटर व लैपटॉप खरीदे. वहीं, ऑनलाइन क्लासों के लिए भी छात्रों व अभिभावकों ने जमकर टैब, लैपटॉप व कंप्यूटर की खरीददारी की. इस खरीदारी के चलते सिर्फ कंप्यूटर का कारोबार ही एक ऐसा कारोबार रहा जो कोरोना काल में जमकर उभरा और इससे जुड़े लोगों के लिए भी कमाई का जरिया बना.

वीडियो रिपोर्ट.

कंप्यूटर विक्रेताओं के अनुसार कोरोना काल से पहले प्रदेश भर में जहां 10 से 12 करोड़ का रिटेल का कारोबार होता था. वह अब 30 फीसदी तक बढ़ गया है. ऑनलाइन क्लासेज और वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग लैपटॉप और कंप्यूटर खरीद रहे हैं.

कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम भी बढ़ा

जिला कुल्लू की अगर बात करें तो जहां पहले किसी दुकान में महीने में 20 लैपटॉप बिकते थे. वहीं, उनकी संख्या अब महीने में 40 हो गई है. इतना ही नहीं जो कंप्यूटर व लैपटॉप घरों में धूल फांक रहे थे. वह भी अब रिपेयर होने के लिए कंप्यूटर की दुकानों पर पहुंचने लगे हैं.

कंप्यूटर विक्रेताओं के अनुसार लोग ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम के लिए लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं. इससे कंप्यूटर व लैपटॉप की बिक्री में भी तेजी आई है. वहीं, पुराने लैपटॉप की भी मरम्मत का काम इस दौरान बढ़ा है, जिससे इसे ठीक करने वाले कारीगरों को भी अच्छा रोजगार हासिल हुआ है. वहीं वेब कैमरा, प्रिंटर की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई लोगों के कारोबार को नुकसान हुआ. वहीं, कंम्प्यूटर, लैपटॉप और टैब से जुड़े लोगों को कोरोना संकट में फायदा पहुंचा है. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने घर से काम और पढ़ाई करने के लिए इन चीजों को खरीदा.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details