कुल्लू/मनालीः कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों मनाली में अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ रियूनियन एंजॉय कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
दोस्तों के साथ कपिल शर्मा इंस्टाग्राम पर कपिल ने मस्ती करते हुए अपने दोस्तों के साथ तस्वीरों को साझा किया है.
तस्वीर में कपिल शर्मा के साथ उनके 15 दोस्त नजर आ रहे हैं जो एक रियूनियन के लिए मिले हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि वह सब काफी सालों बाद मिले हैं और वह सब मिलकर पहले थिएटर में काम करते थे. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली में कपिल शर्मा अपने दोस्तों के साथ ठंडे मौसम में खूब आनंद ले रहे हैं.
स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का भी कहना है कि कपिल शर्मा ने सोलंग नाला, हामता पास सहित अन्य पर्यटन स्थलों को निहारा और अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की है. वहीं कुछ पर्यटकों के साथ भी कपिल शर्मा ने फोटो लिए.