कुल्लू: श्रीखंड यात्रा पर गए 3 श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम जयराम ठाकुर ने टविट कर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान तीन तीर्थयात्रियों की मौत का दुखद है.
सीएम ने यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, अगर स्वास्थ्य ठीक ना हो तो ऐसी किसी भी यात्रा से बचें.
श्रीखंड यात्रा पर गए 3 श्रद्धालुओं की मौत पर CM ने जताया दुख, यात्रियों से की ये अपील - सीएम जयराम ठाकुर
सीएम ने यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, अगर स्वास्थ्य ठीक ना हो तो ऐसी किसी भी यात्रा से बचें. उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान तीन तीर्थयात्रियों की मौत का दुखद है.
बता दें कि श्रीखंड यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत की हो गई थी. तीनों श्रद्धालु आखिरी जत्थे में शामिल थे. शवों को लाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया है. सूचना मिलने पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया गया है. रेस्क्यू टीम सभी श्रद्धालुओं के शवों को निरमंड लाएगी. जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ेंः श्रीखंड यात्रा पर निकले 3 श्रद्धालुओं की मौत, शवों को लाने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना