कुल्लू:सीएम सुखविंदर सिंह ने कुल्लू के रथ मैदान में प्रभावितों को मकान बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में ₹9.72 करोड़ की राहत राशि जारी की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. तीन बार केंद्रीय टीम प्रदेश का दौरा कर वापस लौट गई, लेकिन राहत के नाम पर केंद्र सरकार की ओर से आज तक कोई पैकेज नहीं मिल पाया है. ऐसे में भगवान भी भाजपा नेताओं को माफ नहीं करेगा. प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते 3500 घर क्षतिग्रस्त हुए. कांग्रेस सरकार ने आपदा में लगातार काम किया, लेकिन आपदा के समय में भाजपा ने काम करना तो दूर, बल्कि वे राजनीति करके अपनी रोटियां सेंकते रहे.
मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने कई बार भाजपा के विधायकों और नेताओं से यह मांग रखी कि वे भी प्रदेश को पैकेज दिलाने की दिशा में काम करें और केंद्र सरकार से उत्तराखंड और भुज की तरह पैकेज देने की बात करें. ऐसे में भाजपा नेता सिर्फ बातें ही करते रहे और दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खींचवाने का ही काम करते रहे, लेकिन प्राकृतिक आपदा से जूझने के लिए पैकेज की मांग करना बिल्कुल भूल गए. मुख्यमंत्री ने कहा अब धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश पटरी पर लौट रहा है. 10 साल में हिमाचल प्रदेश देश का समृद्ध और अमीर राज्य होगा.