कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब स्कूलों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक बार फिर से बैठक की जाएगी और स्कूलों को खोलने के बारे में निर्देश भी जारी किए जाएंगे. तब तक कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
स्कूल खोलने को लेकर होगी बैठक
कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का लोकार्पण किया. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वह सरकार के जारी निर्देशों का पालन करें. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया गया था. अब इसकी तिथि को बढ़ा दिया गया है. जल्द ही स्कूलों को खोलने के बारे में बैठक भी की जाएगी. वहीं प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है.