हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम - स्कूलों को खोलने को लेकर होगी बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे पर हैं. सीएम ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह लोगों से अपील करते हैं कि वह कोरोना नियमों का पालन करें. इसके अलावा स्कूलों को खोलने को लेकर बैठक की जाएगी और 15 अप्रैल को इस विषय पर फैसला लिया जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 2:18 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब स्कूलों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक बार फिर से बैठक की जाएगी और स्कूलों को खोलने के बारे में निर्देश भी जारी किए जाएंगे. तब तक कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

वीडियो.

स्कूल खोलने को लेकर होगी बैठक

कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का लोकार्पण किया. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वह सरकार के जारी निर्देशों का पालन करें. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया गया था. अब इसकी तिथि को बढ़ा दिया गया है. जल्द ही स्कूलों को खोलने के बारे में बैठक भी की जाएगी. वहीं प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है.

पर्यटकों पर फिलहाल कोई रोक नहीं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसके चलते कुछ नए दिशा निर्देश सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं. हालांकि अभी तक लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है, ना ही किसी तरह के कोई प्रतिबंध लगाए गए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों की रोक के लिए कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश को पर्यटन से काफी लाभ होता है और इन दिनों पर्यटन गतिविधियां भी पूरी तरह से विभिन्न पर्यटन स्थलों पर चली हुई हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाई भी नियमों का पालन करते हुए पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रखें ताकि कोरोना के संक्रमण से आमजन का बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: कुमारसैन में 500 मीटर नीचे लुढ़की कार, 3 युवकों की मौत

Last Updated : Apr 1, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details