कुल्लू: बंजार सड़क हादसे में घायल लोगों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल पहुंचकर हाल जाना. सीएम ने अस्पताल की ओर किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया और घायलों से बातचीत भी की.
सीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए और घायलों की सरकार हरसंभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्राइवेट बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बस में काफी ज्यादा आवेरलोडिंग थी. इस वजह से काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ओवरलोडिंग को रोकने के लिए अब सख्ती से पेश आएगी क्योंकि रोज इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्राइवेट बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बस में काफी ज्यादा आवेरलोडिंग थी. करीब 70 से ज्यादा लोग बस में सवार थे. इस वजह से काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी.
बता दें कि बस में 35 गांव के 70 से अधिक लोग सवार थे. हादसे में 44 लोग समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है, जबकि 34 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. 4 घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, उपमंडल बंजार में कार्यरत एक पत्रकार की भी अपनी बेटी के साथ मौत हो गई है, जबकि बेटा कुल्लू अस्पताल में कोमा में है.