हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने अस्पताल में जाना कुल्लू बस हादसे में घायलों का हाल, ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश - निजी बस

हिमाचल के कुल्लू में हुए इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. 44 लोगों की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे में कुल 35 लोग घायल हुए हैं.

अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम

By

Published : Jun 21, 2019, 3:14 PM IST

कुल्लू: बंजार सड़क हादसे में घायल लोगों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल पहुंचकर हाल जाना. सीएम ने अस्पताल की ओर किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया और घायलों से बातचीत भी की.


सीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए और घायलों की सरकार हरसंभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्राइवेट बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बस में काफी ज्यादा आवेरलोडिंग थी. इस वजह से काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी.

अस्पताल में सीएम जयराम ने जाना घायलों का हाल


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ओवरलोडिंग को रोकने के लिए अब सख्ती से पेश आएगी क्योंकि रोज इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्राइवेट बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बस में काफी ज्यादा आवेरलोडिंग थी. करीब 70 से ज्यादा लोग बस में सवार थे. इस वजह से काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी.


बता दें कि बस में 35 गांव के 70 से अधिक लोग सवार थे. हादसे में 44 लोग समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है, जबकि 34 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. 4 घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, उपमंडल बंजार में कार्यरत एक पत्रकार की भी अपनी बेटी के साथ मौत हो गई है, जबकि बेटा कुल्लू अस्पताल में कोमा में है.


गुरुवार शाम करीब 4:10 बजे बंजार से गाड़ागुशैणी जा रही निजी बस नंबर एचपी 65-7065 बहोट मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में ड्राइवर समेत 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल दाखिल करवाया गया है. 11 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.


बताया जा रहा है बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे. बस में अधिकतर कॉलेज छात्र सवार थे, जो एडमिशन लेकर लौट रहे थे. हादसे में हताहत हुए अधिकतर लोग मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज के हैं. घायल व मृतक सराज के गाड़ागुशैण के निवासी हैं.


प्रशासन द्वारा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर ही दे दी गई, जबकि मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को राहत राशि दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 44 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? हिमाचल में हुए इन दर्दनाक हादसों को कभी नहीं भूल सकती 'देवभूमि'

ABOUT THE AUTHOR

...view details