कुल्लू:कोरोना संकट के बीच अब प्रदेश में विकासकार्य के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इस कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं.वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को बंजार की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे. वर्चुअल माध्यम से सीएम जयराम करोड़ों की लागत से तैयार योजनाओं को समर्पित करेंगे और नई योजनाओं की आधारशीला रखेंगे.
वन मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. कोरोना के चलते विकास कार्य को सिरे चढ़ाने का कार्य बाधित न हो इसलिए वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बंजार में उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
कोरोना के कारण जहां विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में दिक्कते पेश आ रही थी, वहीं जयराम सरकार ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास कर प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता जताई है.