हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 दिवसीय कुल्लू दौरे पर रहेंगे CM जयराम, समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री के साथ रहेंगे व्यस्त

सीएम जयराम ठाकुर 23 जून को कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे. इसी दिन सीएम परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. यहीं से सीएम जयराम जिले के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रवास के दूसरे दिन 24 जून को मुख्यमंत्री नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिसोर्ट पहुंचेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री अटल टनल रोहतांग के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मौजूद रहेंगे.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 22, 2021, 7:18 PM IST

कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 और 24 जून को कुल्लू जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह वर्चुअल माध्यम से जिले के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

कुल्लू प्रशासन के साथ बैठक करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री 23 जून को सुबह 9:35 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे. इसके उपरांत 9:40 पर परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. यहीं से सीएम जयराम जिले के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह मनाली में होगा. प्रवास के दूसरे दिन 24 जून को मुख्यमंत्री सुबह 8:15 पर नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिसोर्ट पहुंचेंगे. इसके उपरांत सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अटल टनल रोहतांग के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी के साथ मौजूद रहेंगे.

दूसरे दिन नितिन गडकरी के साथ रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री फिर से 11:45 पर बड़ागढ़ रिसोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12:30 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने और इन्हें राष्ट्र को समर्पित करने की रस्म के दौरान उनके साथ उपस्थित रहेंगे. दोपहर भोजन के उपरांत मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की केंद्रीय मंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के कुल्लू दौरे के दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश के सांसदगण, जिले के विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें:जन्म के बाद गोबर के ढेर में पत्थर से दबा दी नवजात, खून से सनी हुई थी बच्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details