हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विंटर कार्निवाल के शुभारंभ के लिए मनाली पहुंचे CM, नागरिक अस्पताल के भवन की भी रखेंगे आधारशिला - राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली

नाली में पांच दिवसीय प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली पहुंच गए है. इसके अलावा मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलचान के भवन का लोकार्पण करेंगे.

winter carnival manali
विंटर कार्निवाल मनाली

By

Published : Jan 2, 2020, 1:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिवसीय प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम हडिंबा माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महिला मंडलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाएंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वन, परिवहन व युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि विंटर कार्निवाल का आगाज करने से पहले मुख्यमंत्री नागरिक अस्पताल मनाली के भवन की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री क्लॉथ के स्पैन पुल का लोकार्पण करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलचान के भवन का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री वन विभाग चियाल के विश्राम गृह, जगतसुख ईको पार्क और मनाली के साथ लगते क्षेत्रों के लिए सिवरेज प्रणाली की भी आधारशिलाएं रखेंगे.

ये भी पढ़ें: अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों को लेकर सरकार ने HC में दायर की स्टटेस रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उपलब्धि : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सफल संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश को प्रथम पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details