कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिवसीय प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम हडिंबा माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महिला मंडलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाएंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन, परिवहन व युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि विंटर कार्निवाल का आगाज करने से पहले मुख्यमंत्री नागरिक अस्पताल मनाली के भवन की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री क्लॉथ के स्पैन पुल का लोकार्पण करेंगे.