हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज कुल्लू दौरे पर रहेंगे CM जयराम ठाकुर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा - सासे हैलीपैड

सीएम जयराम आज जिला कुल्लू के प्रवास पर होंगे. वहां वे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे विकास कार्यों को लेकर बैठक भी करेंगे.

cm jairam thakur
cm jairam thakur

By

Published : Jan 21, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:53 AM IST

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम आज जिला कुल्लू के प्रवास पर रहेंगे. सीएम जयराम सुबह 09.50 बजे शिमला से मनाली स्थित सासे हैलीपैड पहुंचेंगे. 10.25 बजे दशाल में थोड़ी देर रूकेंगे. इसके बाद दोपहर सवा 12 बजे के करीब रघुनाथपुर पहुंचेंगे. जहां सीएम पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के परिवार से भी मिलेंगे.

विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम

सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे के दौरान जिला में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे. सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

बुधवार शाम राजमाता ईना देवेश्वरी का हुआ था निधन

बता दें कि राजपरिवार की राजमाता ईना देवेश्वरी का बुधवार शाम को निधन हो गया था. राजमाता ईना देवेश्वरी 91 वर्ष की थीं और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और स्वर्गीय मंत्री कर्ण सिंह की माता थीं. बुधवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और अपनी संसार की यात्रा को पूरा करते हुए परलोक सिधार गई.

सीएम ने जताया शोक

वहीं, उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह सहित अन्य लोगों ने भी सांत्वना प्रकट की है. राजमाता अपने पीछे बेटे महेश्वर सिंह सहित पूरे परिवार को छोड़ गई हैं, जबकि राजमाता के छोटे पुत्र पूर्व मंत्री रहे कर्ण सिंह की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. गौर रहे कि राजघराने से नगर परिषद के चुनाव में राजमाता के पौते दानवेन्द्र सिंह वार्ड-4 से जीत चुके हैं और घर में जश्न का मौहल था.

ये भी पढ़ें-कुल्लू व रुपी राजघराने की राजमाता ईना देवेश्वरी सिंह का निधन, जिले में शोक की लहर

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details