हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली विंटर कार्निवल के आगाज पर जमकर थिरके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नाटी

गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने किया मनाली विंटर कार्निवल का उद्घाटन. पहले दिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी कार्निवल के रंग में रंगे दिखे. कार्निवल के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं के साथ नाटी डाली और कुल्लवी नृत्य पर जमकर झूमे

cm jairam thakur dance in winter carnival
मनाली में सीएम जयराम ठाकुर ने डाली नाटी

By

Published : Jan 3, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:29 PM IST

मनाली: गुरुवार को मनाली विंटर कार्निवल का उद्घाटन सीएम जयराम ठाकुर ने किया. कार्निवल के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर भी थिरकते हुए नजर आए. सीएम जयराम ठाकुर ने स्थानीय कलाकारों और लोगों के साथ नाटी डाली. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री गोबिंद ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा के साथ स्थानीय बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.

कार्निवल के पहले दिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी कार्निवाल के रंग में रंगे दिखे. कार्निवल के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं के साथ नाटी डाली और कुल्लवी नृत्य पर जमकर झूमे.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम जयराम ठाकुर कई बार हिमाचली धुनों पर नाटी डालते देखे गए हैं और उनकी नाटी को लेकर उनके सियासी विरोधी उनपर लगातार हमलावर भी रहते है. विरोधियों के वार पर सीएम हर बार पलटवार भी करते हैं.

मनाली विंटर कार्निवल 6 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसमें हिमाचल के अलावा दूसरे राज्यों से आए कलाकार अपनी संस्कृति का लोकगीतों के साथ रंगारंग प्रस्तुति देंगे. नए साल के मौके पर मनाली में पर्यटकों की भी भरमार है जिनके लिए विंटर कार्निवल का ये मौका सोने पर सुहागा सरीखा है.

ये भी पढ़ें: विंटर कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति का लिया आनंद

Last Updated : Jan 3, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details