कुल्लू: रोहतांग अटल टनल के लोकार्पण को तीन अक्टूबर को लाहौल और मनाली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केलांग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर से केलांग पहुंचे.
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय तैयारियों को लेकर तीन दिन पहले ही केलंग में डेरा डाले हुए हैं. पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने लाहौल-स्पीति प्रशासन संग तैयारियों की चर्चा की. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि विश्राम को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा जरूरी निर्देश दिए.
सीएम ने जनसभा के स्थान को लेकर भी चर्चा की. जिला प्रशासन से सिस्सू सहित केलंग में दो स्थान जनसभा के लिए चयनित किए हैं. हालांकि, जनसभा का स्थान पीएम की एसपीजी टीम ही फाइनल करेगी, लेकिन प्रशासन ने दोनों स्थानों को लेकर तैयारी कर रखी है.
लाहौल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम. गौर हो कि तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग अटल टनल का लोकार्पण करने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मनाली के सिस्सू हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से टनल के साउथ पोर्टल में लोकार्पण करेंगे.
बीआरओ ने टनल के लोकार्पण को लेकर साउथ पोर्टल में मंच भी तैयार कर लिया है. यहां हालांकि अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं रहेगी, लेकिन बीआरओ की माने तो डेढ़ सौ से 200 लोग इस स्थान पर एकत्रित हो सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने लाहौल में लिया तैयारियों का जायजा. साउथ पोर्टल में लोकार्पण के बाद पीएम विशेष वाहन से अटल टनल का निरीक्षण करते हुए नॉर्थ पोर्टल जाएंगे. प्रधानमंत्री लाहौल घाटी में जनसभा भी करेंगे. उनके रात्रि विश्राम की केलंग में व्यवस्था की जा रही है. लाहौल स्पीति प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सिस्सू का भी दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री पीएम के दौरे के लिए तैयारी को लेकर शाम को मनाली के परिधि गृह में अधिकारियों संग बैठक करेंगे. सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद हैं.