कुल्लू: जिला कुल्लू के देव सदन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं, कि वे देश की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा हैं. इसका श्रेय जमीनी स्तर पर समर्पण भाव से कठिन परिश्रम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच प्रभावी सहयोग और समन्वय दोनों की बेहतरी के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मंडल मिलन कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि कार्यकर्ताओं में सहयोग और समन्वय और बढ़े.
सीएम जयराम ठाकुर दीप प्रज्वलन करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के भावनात्मक मुद्दों की पहचान करनी चाहिए और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मिशनरी भावना से काम करना चाहिए. पार्टी कार्यकर्ताओं में कर्तव्यनिष्ठा की भावना होना जरूरी है. साथ ही कार्यकर्ताओं को खुद के लिए लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा पार्टी भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेता इसका नेतृत्व कर रहे हैं. राष्ट्र पीएम के नेतृत्व में उन्नति और प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी नेताहीन और दिशाहीन है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत करवाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन से ही पार्टी का अस्तित्व है. इसलिए जमीनी स्तर पर पार्टी को सुदृढ़ बनाना आवश्यक है. भाजपा के विचारधारा वाले करोड़ों लोगों ने पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए लगातार काम किया है.
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में 5 अगस्त हमेशा स्वर्णिम दिवस रहेगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इसके अलावा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का अब तक का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है.
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता हासिल की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि बीजेपी प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए, जिसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को निष्ठापूर्वक काम करने की आवश्यकता है.
जिला बीजेपी अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने जिला भाजपा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट में बीजेपी के हर कार्यकर्ता ने प्रयास करते हुए किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट न सोना पड़े ये सुनिश्चित किया है. बता दें कि इस अवसर पर बीजेपी नेता राम प्रकाश पटियाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. राम प्रकाश पटियाल का गुरुवार को देहांत हो गया था.
ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सजा ढालपुर मैदान, CM जयराम ठाकुर फहराएंगे तिरंगा