हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूत्रधार भवन सभागार में द्वारा आयोजित मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट 2020 का हुआ समापन - रिंकल रांटा

खुशदिल भारती प्रोडक्शन की ओर से सूत्रधार भवन कुल्लू में मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट 2020 का समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें से शिमला से रिंकल रांटा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया.

kullu
kullu

By

Published : Sep 12, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:45 PM IST

कुल्लू: सूत्रधार भवन कुल्लू के सभागार में खुशदिल भारती प्रोडक्शन की ओर से आयोजित मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट 2020 का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट 2020 की शुरुआत 15 जुलाई से हुई थी, जिसमें चयनित दस प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें से शिमला से रिंकल रांटा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया. इस मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के प्रायोजित करने का मुख्य उदेश्य कलाकारों की प्रतिभा को बनाये रखने के लिए किया गया.

मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के समापन समारोह में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. मुख्यातिथि दिनेश सेन को सर्वप्रथम कुल्लवी परंपरा अनुसार सम्मानित किया गया.

इसके बाद मुख्यातिथि दिनेश सेन ने इस प्रतियोगिता में विजेता रही रिंकल रांटा की अनुपस्थिति में उनकी मित्र शीना ठाकुर के माध्यम से उनका पुरस्कार दिया गया. इस समापन समारोह में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य सूत्रधार संगीत अकादमी पं. विद्या सागर, प्रबन्धक सूत्रधार उत्तम चन्द, दिन दयाल, हरीश कुमार, निशा भारती, शीना ठाकुर और इस कांटेस्ट के आयोजक खुशदिल भारती उपस्थित रहे.

पढ़ें:सोशल मीडिया के सहारे महिला का वापस किया मंंगलसूत्र, पेश की ईमानदारी की मिसाल

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details