हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रघुपुरगढ़ में फटा बादल, 2 पुलिया व एक दर्जन रास्ते बहे - cloud burst in kullu

आनी की रघुपुरगढ़ में शाम के समय बादल फट गया. बादल फटने से दो पुलिया और एक दर्जन रास्ते बह गए. वहीं, फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा. प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है.

कुल्लू
कुल्लू

By

Published : Sep 30, 2021, 10:01 PM IST

कुल्लू:उपमंडल आनी की रघुपुरगढ़ में शाम के समय बादल फट गया. वहीं, इसके कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक बादल फटने से दो पुलिया और एक दर्जन रास्ते बह गए. जिला प्रशासन की टीम बादल फटने से नुकसान का जायजा लेने में जुट गई. बादल फटने से बालागाड़ में आई बाढ़ से करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में नुकसान हुआ. मटर के साथ मक्की, दालों की फसल को नुकसान पहुंचा. कई जगह बाढ़ का मलबा बगीचों में आने से सेब के पौधे भी बह गए.

वीडियो

रोहाचला-फनौटी-जुहड़ सड़क के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया. इससे पहले 22 सितंबर को भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था. फनौटी पंचायत के प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार बादल फटने से नुकसान हुआ. उन्होंने बताया कि लगौटी स्कूल के पास खड्ड में स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए बनाई गई दो पुलिया और एक दर्जन पैदल रास्ते बह गए. पिछली बार के मुकाबले बाढ़ का मलबा चार गुना अधिक आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details