हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक चंद्रताल झील पर चलाया गया सफाई अभियान, मंत्री मार्कंडेय बतौर मुख्यातिथि शामिल - सेव चंद्रताल सोसाईटी

चंद्रताल झील के आसपास सफाई कर की स्वच्छता ही सेवा अभियान की सुरुआत, इस मौके पर कृषि जनजातीय एंव सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने बतौर मुख्यतिथि रहे.

चंद्रताल झील से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत

By

Published : Sep 19, 2019, 11:52 PM IST

मनाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत आज प्राकृतिक और ऐतिहासिक चंद्रताल झील से की गई. इस मौके पर कृषि जनजातीय एंव सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

खंड विकास कार्यालय और स्थानीय प्रशासन काजा ने सेव चंद्रताल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत चंद्रताल झील से की. इस सफाई अभियान में करीब 50 युवाओं ने हिस्सा लिया. झील के चारों ओर सफाई अभियान किया गया.

मुख्यातिथि कृषि जनजातीय एंव सूचना प्रोद्यौगिकी डॉ. राम लाल मारकण्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर पिछले पांच सालों से व्यापक अभियान चला रहे हैं. जो कि दुनिया में काफी चर्चित हो गया है. स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार होता है.

ऐसे स्वच्छता को लेकर अब लोगों की मानसिकता में भी काफी बदलाव हुए है. आज देश में करोड़ों शौचालयों का निर्माण पिछले पांच सालों में किया जा चुका है. लोगों के व्यवहार में काफी बदलाव स्वच्छता को लेकर आ रहा है. लोग इस जनआंदेालन में अपनी भूमिका निभा रहे है.

घरों और दफतरों से सिंगल यूज प्लास्टिक को मुक्त करने का लक्ष्य स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रखा गया है. उन्होने कहा की प्लास्टिक का इस्तेमाल न करके अपने दैनिक जीवन में कपड़ा, जूट आदि की चीजों को प्राथमिकता देनी चाहिए. वहीं खंड विकास अधिकारी नियोन धैर्य शर्मा ने कहा कि स्पीति उप मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इसके साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. पर्यटन के नजरिए से स्पीति उपमंडल में हजारों पर्यटक आते है. ऐसे में स्वच्छ वातावरण पर्यटन के विकास के लिए काफी जरूरी है. 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर कई जगह सफाई अभियान के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details