कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में सोमवार की शाम अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं, दोनों गुटों में लड़ाई के बीच का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि यह लड़ाई किन कारणों के चलते हुई. इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. बता दें कि घटना के दौरान मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. हालांकि दशहरा उत्सव में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जिसके चलते सोशल मीडिया में जनता भी अब कुल्लू पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रही है. सोशल मीडिया में जारी वीडियो के अनुसार ढालपुर के खेल मैदान में युवकों के 2 गुट में रात के समय किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, मामला यहीं नहीं रुका और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों गुटों में युवकों को चोट भी आई है. वीडियो के अनुसार एक युवक के द्वारा लकड़ी का डंडा भी उठाया गया और उसके बाद एक युवक की जमकर पिटाई भी की गई. वहीं, मेले में आए अन्य लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया और दोनों गुटों को शांत करवाया गया.