हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल, एसपी ने मारा थप्पड़...सीएम के सुरक्षाकर्मी ने पलट कर मारी लात - Chief Minister Security Officer

clash-between-sp-kullu
फोटो

By

Published : Jun 23, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:52 PM IST

16:47 June 23

हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल

वीडियो.

कुल्लू: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के काफिले में दोनों अधिकारी मौजूद थे. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

केंद्रीय मंत्री के सामने किसान संघ का प्रदर्शन

दरअसल फोरलेन प्रभावित किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी. नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद कर दिया.

वहीं, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. डीआईजी सेंटर रेंज मधुसूदन मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू शिमला के लिए रवाना हो चुके हैं. डीजीपी ने कहा कि मौके पर पहुंचने और जांच के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

ये भी पढ़ें:कुल्लू को सौगात, CM ने 64 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details