शिमला:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे पर पुलिस अफसरों के बीच हुई झड़प से जयराम सरकार की छवि पर दाग लगा है. कुल्लू के युवा एसपी गौरव सिंह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद से भिड़ गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस पर सीएम सिक्योरिटी के जवानों ने एसपी कुल्लू के साथ धक्कामुक्की की और उन पर लातें बरसाईं.
एक बारगी तो एसपी कुल्लू (SP Kullu) के साथ सुरक्षा में लगे जवान और सीएम सिक्योरिटी के अलावा मौके पर मौजूद पुलिस वाले हतप्रभ रह गए कि आखिर हुआ क्या? किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था.
हिमाचल पुलिस की भी किरकिरी हुई
इस पूरे घटनाक्रम से सरकार की छवि पर तो दाग लगा ही है, हिमाचल पुलिस की भी किरकिरी हुई है. अनुशासित समझे जाने वाले पुलिस बल के आला अधिकारी ही इस तरह से पेशेंस खो देंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है. फिलहाल, घटना के तुरंत बाद पुलिस विभाग सक्रिय हुआ.
डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) खुद शिमला से कुल्लू की तरफ रवाना हुए. डीआईजी मधुसूदन को जांच का जिम्मा सौंपा गया. संभवत इस मामले में एफआईआर दर्ज हो जाएगी और एसपी कुल्लू सहित सीएम सिक्योरिटी के एक जवान जिसने एसपी पर लातें बरसाईं, दोनों पर एक्शन होगा.
'पुलिस बल तनाव में है'
गौरव सिंह युवा आईपीएस अफसर (IPS Officer) हैं और अपनी दबंग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जिस तरह से आपा खोकर उन्होंने सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एएसपी लेवल के अफसर बृजेश सूद को थप्पड़ मारा, उससे साबित होता है कि पुलिस बल तनाव में है.
हालांकि बृजेश सूद ने उस समय संयम दिखाया, लेकिन उनके मातहत काम करने वाले जवानों ने एसपी के साथ धक्का-मुक्की की और एक जवान ने तो एसपी पर दो बार लात चलाई.
उसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री और सीएम से बात करने आए लोगों ने एसपी के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. अब जो वीडियो सामने आए हैं, उससे साफ है कि पहले किसी बात पर गुस्से होकर एसपी कुल्लू ने एएसपी व सीएम के सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया.
बाद में सीएम के सिक्योरिटी स्टाफ ने धक्का-मुक्की की और एक जवान ने लात चला दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खुद डीजीपी ने तुरंत शिमला से कुल्लू रवाना होने में देर नहीं लगाई. सूत्रों का कहना है कि इस पूरी घटना से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) खासे नाराज हैं और इस अप्रिय घटनाक्रम के दोषियों पर सख्त एक्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल, एसपी ने मारा थप्पड़...सीएम के सिक्योरिटी गार्ड ने पलट कर मारी लात