कुल्लूः जिला में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए नगर परिषद कुल्लू भी अब सतर्क हो गई है. शनिवार को नगर परिषद ने कुल्लू शहर को सैनिटाइज किया.
ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार सहित अन्य इलाकों में दिन भर नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी सैनिटाइज करते रहे और कोरोना के बचाव के बारे में लोगों को जानकारी देते रहे. इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी विशेष रूप से मौजूद रहे. जिला के मुख्यालय ढालपुर में शनिवार को अधिकतर दुकानें बंद रही. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की दुकानें शनिवार को खुली रही.
संक्रमित व्यक्ति के वार्ड को रोजाना करें सैनिटाइज