कुल्लू: किसानों के आंदोलन को सीटू की ओर से एक बार फिर से समर्थन दिया गया है. सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून को खत्म करने की मांग को लेकर एक बार फिर से कुल्लू में धरना प्रदर्शन किया. सीटू के कार्यकर्ताओं की ओर से सरवरी से लेकर ढालपुर होते हुए डीसी ऑफिस तक एक बड़ी रैली भी निकाली गई.
कृषि कानूनों को रद्द करें सरकार
डीसी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान सीटू के कार्यकर्ताओं ने भी साफ किया कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है, तब तक वह किसानों के साथ हैं और इसी तरह से वह अपने आंदोलन को भी तेज करते रहेंगे. सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम का कहना है कि केंद्र सरकार कृषि कानून को किसानों के हित में बताती रही, लेकिन अब वह संशोधन करने की बात कह रही है.
कृषि कानून किसानों के हित में नहीं