कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ब्यासा मोड़ से बीते दिनों चोरी हुए सिगरेट के पैकेट मामलों में अब कुल्लू पुलिस की टीम ने एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दुकानदार ने उन चोरी के सिगरेट के पैकेट को खरीदा था. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम ने दुकान से चोरी हुए सिगरेट के पैकेट भी बरामद कर लिए हैं. चोरी के मुख्य आरोपी यशवंत को कुल्लू पुलिस के द्वारा अदालत में पेश किया गया. जहां पर अदालत ने उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है.
पुलिस रिमांड के दौरान भी अब पुलिस की टीम जिला में हुई अन्य चोरियों के बारे में आरोपी से पूछताछ करेगी. वही सिगरेट पैकेट खरीदने के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने मनाली के गोम्पा रोड से राकेश नाम के दुकानदार को गिरफ्तार किया है. गौर रहे कि बीते दिनों रमन आन्नद निवासी व्यासा मोड़ सरवरी डा. ढालपुर जिला कुल्लू ने थाना कुल्लू में दर्ज कराया कि ब्यासा मोड़ के नजदीक उनक तिब्बतियन मार्केट में बीडी सिगरेट व कन्फैक्शरी गुडस का थोक बिक्रेता का कारोबार है.
8 गाड़ियां सप्लाई के लिए बाहर गई थी
4 अप्रैल को भी इनकी करीब 8 गाड़ियां सप्लाई के लिए बाहर गई थी जो शाम को वापिस इनकी दुकान के पास ब्यासा मोड़ वापिस आने पर खडी की गई थी. जिन में एक गाडी ट्रेवलर जिस में करीब 53,2827 रूपये का कनफेक्शनरी गुड्स सामान व सिगरेट, बीड़ी लोड करके गाड़ी भुंतक, जरी, कसोल, मनीकरण व वरशैणी तक सप्लाई करने गई थी.