कुल्लू:प्रदेश में नशे के सौदागरों को लगातार पुलिस पकड़ तो रही है, लेकिन नशे का अवैध कारोबार करने वाले लगातार नशा खपाने का प्रयास कर रहे हैं. सीआईडी नारकोटिक्स विंग (CID Narcotics Wing) ने एक युवक से 672 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानाकारी के मुताबिक पुलिस टीम गश्त पर थी. इसी दौरान एक युवक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस बरामद हुई.
सीआईडी नारकोटिक्स विंग बजौरा डीएसपी प्रियंक गुप्ता (Bajaura DSP Priyank Gupta) ने बताया कि दियार रोड पर गश्त के दौरान बागरनाला में एक युवक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 672 ग्राम चरस बरामद हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके भुंतर पुलिस (Bhuntar Police) के हवाले किया गया. आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार गांव हुरला तहसील भुंतर के तौर पर हुई है.