हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 31 दिसंबर तक 70 फीसदी होटल बुक - kullu news

Christmas 2023 in Manali: शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी मनाली क्रिसमस के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों में उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं, शहर के होटलों में 70 फीसदी तक कमरे बुक हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Christmas 2023 in Manali
क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार मनाली

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:43 PM IST

क्रिसमस के लिए पुलिस द्वारा अतिरिक्त जवानों के की जाएगी तैनाती

कुल्लू: इस बारक्रिसमस के जश्न के लिए कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली तैयार हो गई है. वहीं, सैलानियों का मनाली आना भी शुरू हो गया है. मनाली में क्रिसमस के लिए 70 फीसदी से अधिक होटलों की बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा अभी भी बाहरी राज्यों से सैलानियों का आना लगातार जारी है. ऐसे में वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद काफी बढ़ गई है. वहीं, वाहनों की बात करें तो यहां पर दो दिन के भीतर ढाई हजार से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं. जिससे अब मनाली के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है.

क्रिसमस के त्यौहार के लिए पर्यटन नगरी मनाली के होटल संचालकों के द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां पर पर्यटन विभाग के द्वारा मनाली के माल रोड पर सैलानियों के लिए कुल्लुवी नाटी का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटन निगम के होटल में भी सैलानियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं रखी गई है. ताकि सैलानी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मना सके. वही, अन्य होटल में भी सैलानियों के लिए डीजे और कुलवी नाटी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पर्यटन निगम के होटल में क्रिसमस क्वीन का भी चयन किया जाएगा. वहीं, अधिकतर होटलों में क्रिसमस से लेकर नए साल तक सैलानियों को विशेष पैकेज भी दिए जा रहे हैं. जिसमें मनाली के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर भी शामिल है.

मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर की बात करें तो यहां पर रोजाना 800 से 1 हजार पर्यटक वाहन मनाली का रुख कर रहे है. तो वहीं, शनिवार को यह आंकड़ा 1500 वाहनों को पार करने की भी उम्मीद है. इसके अलावा अटल टनल को पार कर तीन दिनों के भीतर 8000 पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. जिससे लाहौल घाटी में भी सैलानियों का मेला लग गया है. मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए होटल कारोबारी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न में सभी होटल पूरी तरह से पैक रहेंगे. सैलानियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह के पैकेज भी दिए जा रहे हैं. जिससे सैलानी भी अब मनाली का रुख कर रहे हैं.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि नए साल और क्रिसमस के लिए पुलिस के द्वारा अतिरिक्त जवानों के तैनाती की जाएगी ताकि ट्रैफिक जाम से सैलानियों को न जूझना पड़े. जगह-जगह पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं और सैलानियों से भी आग्रह है कि वे चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को पार्क करें. इसके अलावा मनाली के माल रोड के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी गश्त को बढ़ाया जाएगा. ताकि क्रिसमस और नए साल के जश्न में किसी प्रकार का खलल ना हो.

ये भी पढ़ें:Christmas 2023: शिमला में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीदों पर फिरा पानी, मौसम रहने वाला है साफ

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details