शिमला: आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती है. हिमाचल से उनका गहरा नाता रहा है. भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व के अनेक दिलचस्प पहलू रहे हैं. हिमाचल को अटल बिहारी वाजपेयी अपना दूसरा घर बताते थे.
कुल्लू जिला के प्रीणी में अटल जी का अपना घर था. अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर कुल्लू के प्रीणी में आते रहते थे और मनाली की वादियों को निहारते हुए उनके मन में कविताएं भी उपजती थीं, लेकिन अटल जी का बच्चों से भी सबसे दिलचस्प रिश्ता था. प्रीणी के बच्चे अटल जी के खास जासूस थे. प्रीणी प्रवास के दौरान बच्चे अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काफी समय गुजारते थे.
बच्चे थे अटल जी के खास जासूस
वाजपेयी जी का भी बच्चों से अपार स्नेह था, लेकिन वे उनसे जासूस का काम भी लेते थे और जासूसी भी ऐसी कि किसी को कुछ पता न चले. अटल बिहारी वाजपेयी बच्चों से गांव व आसपास के इलाकों की विभिन्न समस्याओं और हालातों का जायजा लेते थे. अटल जी बच्चों से शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछते थे.
बच्चों से लेते थे यह जानकारी
स्कूल में सुविधाएं हैं या नहीं, अध्यापक सही तरीके से पढ़ाते हैं या नहीं, ऐसी-ऐसी बातें अटल जी बच्चों से पूछा करते थे. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री पूरे इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं, सड़कों व अन्य बातों की जानकारी भी बच्चों से लिया करते थे. बच्चे सरल मन के होते हैं और उनसे पूर्व प्रधानमंत्री को सारी जानकारी सही-सही मिलती थीं.