हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में विशेष बच्चों ने भी मनाया बाल दिवस, प्रस्तुतियां देख छलक उठे आंसू - कुल्लू में विशेष बच्चों ने भी मनाया बाल दिवस

बाल दिवस के मौके पर कुल्लू के अखाड़ा बजार में विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए सामान की प्रर्दशनी लगाई गई. इस कार्यक्रम के तहत विशेष बच्चों ने मंच पर कई प्रस्तुतियां भी दी.

children day special event in kullu

By

Published : Nov 14, 2019, 6:59 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में वीरवार को विशेष बच्चों के लिए कार्य कर रही हेंडी मांचल संस्था ने बाल दिवस का आयोजन किया. बाल दिवस के मौके पर विशेष बच्चों द्वारा तैयार किए गए सामान की भी प्रदर्शनी लगाई गई.

प्रर्दशनी में विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए सजावटी सामान फूल और अन्य चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं, उनके द्वारा तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी को लोगों ने भी खूब सराहा. विशेष बच्चों द्वारा मंच पर विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां भी दी गईं. इन प्रस्तुतियो को देख लोगों के आंसू छलक उठे. गौर रहे कि हैंडी मांचल संस्था विशेष बच्चों के लिए कार्य कर रही है. संस्था में विशेष बच्चों को फिजियो थेरेपी के अलावा बोलने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि विशेष बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट.

संस्था के महासचिव सुरेंद्र मोहन कपूर ने बताया कि संस्था साल 2016 से लगातार विशेष बच्चों के लिए कार्य कर रही है और यहां 41 विशेष बच्चों को विशेष थैरेपी दी जा रही है, ताकि वह अपने रोजमर्रा के कार्यों को सुगमता से कर सकें. विशेष बच्चे की मां कौशल्या ठाकुर ने कहा कि संस्था में उनके बच्चे को मिली थेरेपी से उसे काफी मदद मिली है और वह अब अपने काम आसानी से कर लेता है. वहीं, अब वह भी संस्था के साथ जुड़ी हुई हैं और घर-घर जाकर भी विशेष बच्चों को थेरेपी देने का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details