कुल्लू:दो दिनों के प्रवास पर सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंच गए हैं. कुल्लू पहुंचने पर सीएम जयराम का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
विकास परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम जयराम ठाकुर अपने कुल्लू प्रवास के दौरान यहां वर्चुअल माध्यम से जिले के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम जयराम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. मंडी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. जिसके लिए जिला मंडी से भी भाजपा कार्यकर्ता कुल्लू पहुंच गए हैं.