कुल्लूःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाहौल-स्पीति जिले के स्नो फेस्टिवल के समापन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 75 दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव राज्य के इस जिले की समृद्ध विविध संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा. उन्होंने कहा कि अटल सुरंग ने विकास के नए रास्ते खोले हैं क्योंकि इसने साल की कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया है.
पर्यटन विकास को मिला बढ़ावा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सुरंग ने पर्यटन विकास को भी काफी बढ़ावा दिया है क्योंकि इसने विश्व पर्यटकों के लिए लाहौल की सुंदर घाटी को खोल दिया है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि इस जिले के लोगों की अर्थव्यवस्था में भी बदलाव आएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल सुरंग और पर्यटन धीरे-धीरे पर्याय बनते जा रहे थे. प्रतिदिन 5000 से अधिक पर्यटक वाहन लाहौल घाटी की ओर इस सुरंग को पार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ताकि वे घाटी में आराम से रह सकें.
पढ़ें:कुल्लू में फागोत्सव की धूम, देवी-देवताओं संग होली के रंग