हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर चरस तस्करी का आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस

कुल्लू पुलिस ने रविवार को चरस की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए पुलिस को सौंपने का आदेश दिया. आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि उसने ही चरस को तैयार किया था.

Charas smuggler on three days remand in Kullu
चरस तस्कर तीन दिन की रिमांड पर,मनाली पैदल जा रहा था बेचने

By

Published : Jan 13, 2020, 12:11 PM IST

कुल्लू: पतलीकूहल थाने के तहत पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ने के बाद अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पूछताछ के लिए दी है. आरोपी चरस की खेप लेकर मनाली बेचने जा रहा था. पुलिस के मुताबिक रविवार को चरस के साथ पकड़े व्यक्ति को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुल्लू की अदालत में पेश किया गया.

अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश जारी किया. इससे पहले पुलिस पूछताछ में राम सिंह ने बताया उसने चरस स्वयं ही तैयार की थी और मनाली में किसी व्यक्ति को बेचने जा रहा था. लेकिन चरस को किसे बेचना था इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

मामले की जांच कर रहे एसएचओ पतलीकूहल दया राम ठाकुर ने बताया आरोपी नेपाल निवासी राम सिंह (45) पिछले कई वर्षों से यहां रहता है. उन्होंने कहा उसके कब्जे से 798 ग्राम चरस की खेप पकड़ी गई है. आरोपी चरस को किसे बेचने वो जा रहा था इसके लिए पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि उसने स्वयं चरस को तैयार किया था और वह पैदल ही मनाली के लिए निकला था. जहां चरस को बेचा जाना था.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में लोहड़ी को लेकर सजे बाजार, ठंड ने कम की बाजार की रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details