कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी में पुलिस ने एक व्यक्ति से 798 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कुल्लू की उझी घाटी में नशा तस्कर गिरफ्तार, 798 ग्राम चरस बरामद - कुल्लू की उझी घाटी में तस्कर गिरफ्तार
कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकुल थाने के एसएचओ दयाराम पनगां 16 मील की तरफ पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान एक व्यक्ति को चैकिंग के लिए रोका. इस दौरान आरोपी से 798 ग्राम चरस बरामद हुई.
![कुल्लू की उझी घाटी में नशा तस्कर गिरफ्तार, 798 ग्राम चरस बरामद Charas smuggler arrested in Uzi valley of Kullu, कुल्लू की उझी घाटी में तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5674809-835-5674809-1578739911703.jpg)
पकड़ी गई चरस.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकूहल थाना की पुलिस 16 मील की तरफ गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस की टीम एक राहगीर को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर उससे 798 ग्राम चरस बरामद हुई. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान नेपाल निवासी 45 वर्षीय राम सिंह के तौर पर हुई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में आयोजित हुई नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, हजारों छात्रों ने आजमाई किस्मत