कुल्लू:जिला कुल्लू पुलिस ने 2 अलग अलग मामलों में 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, उनके कब्जे से 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर को 1.046 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.
शक के आधार पर पूछताछ
वहीं, दूसरे प्रकरण में पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार रात को बस्टोरी सड़क पर व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया. इस दौरान उसके कब्जे से चरस की खेप मिली.
आरोपी की पहचान 40 वर्षीय हरिचंद निवासी ब्यासर के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मामले में मणिकर्ण घाटी के छन्नी खोड़ से टैक्सी में सवार बिलासपुर जिले के घुमारवीं के साथ लगते गांव कोट टाडा के सोमनाथ से 528 ग्राम चरस बरामद की गई है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है.