हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स टीम को चकमा देकर की भागने की कोशिश - कुल्लू में चरस तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू में नारकोटिक्स टीम ने गड़सा-शियाह रास्ते पर एक युवक को पकड़कर 410 ग्रास चरस बरामद की है.आरोपी ने नारकोटिक्स टीम को बैग फेंककर चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया.

Charas smuggler arrested in Kullu
कुल्लू में 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 11:43 AM IST

कुल्लू:प्रदेश नारकोटिक्स टीम ने गड़सा-शियाह सड़क पर एक युवक को 410 ग्राम चरस के साथ दबोचा है. आरोपी ने बैग फेंककर मौके से भागने भी कोशिश की, लेकिन नारकोटिक्स की टीम ने उसे पकड़ लिया.

जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 410 ग्राम चरस बरामद हुई. डीएसपी नारकोटिक्स रोहित मृगपुरी ने बताया नारकोटिक्स टीम ने गड़सा के तहत आने वाली शियाह सड़क में एक युवक को 410 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी रघुनाथ (23), पुत्र ढाले राम निवासी गांव आशनी, तहसील भुंतर, कुल्लू टीम को देखकर घबरा गया. इसके बाद आरोपी ने बैग को वहीं पर फेंक कर भागने का प्रयास किया. टीम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.

बता दें कि कुल्लू घाटी में लगातार पुलिस और नारकोटिक्स विभाग नशे पर नकेल लगाने के लिए लगातार नाकबंदी कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं. सरकार से लेकर प्रशासन तक नशे के खिलाफ जगह-जगह लोगों को जागरूक करने का प्रयास नुक्कड़ नाटकों के माध्यमों से कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details