हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को देख घबराया युवक, तलाशी के दौरान मिली नशे की खेप - पतलीकूहल

कुल्लू पुलिस ने पतलीकूहल से एख युवक को चरस समेत गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी कुल्लू ने मामले की पुश्टि की है.

charas recovered from youth in kullu
पकड़ी गई चरस.

By

Published : Dec 15, 2019, 10:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस ने एक ग्रामीण से करीब एक किलोग्राम चरस बरामद की है. आरोपी से चरस की खेप लेकर शहर की ओर जा रहा था, जिसे गश्‍त के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक पतलीकूहल पुलिस की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान आरोपी गांव की ओर से पैदल ही आ रहा था. पुलिस को अपने सामने देख युवक घबरा गया. युवक को घबराता देख पुलिस को उसपर संदेह हुआ. पुलिस रोककर युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक से 958 ग्राम चरस बरामद हुई.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा आरोपी चरस कहां से लाया, इसकी जांच की जा रही है. जिला पुलिस ने चरस समेत अन्‍य नशा तस्‍करों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है और बड़ी मात्रा में चरस व हेरोइन बरामद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details