हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

810 ग्राम चरस के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - चरस

लारजी में पुलिस ने एक ऑटो चालक से 810 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान कुलदीप निवासी पटियाला के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी चरस के केस में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी के साथ नशा तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

charas recovered from auto driver in kullu
फोटो.

By

Published : Jun 15, 2021, 10:24 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के लारजी में पुलिस ने एक ऑटो चालक से 810 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी का ट्रैक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम लारजी के पास गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ऑटो को रोका. पुलिस टीम को देखकर ऑटो चालक घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 810 ग्राम चरस बरामद की गई.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलदीप निवासी पटियाला के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी चरस के केस में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी के साथ नशा तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details