कुल्लू: जिला कुल्लू के लारजी में पुलिस ने एक ऑटो चालक से 810 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी का ट्रैक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम लारजी के पास गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ऑटो को रोका. पुलिस टीम को देखकर ऑटो चालक घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 810 ग्राम चरस बरामद की गई.