हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, जल्द किया जाएगा कोर्ट में पेश - Nepali Man Arrested With Charas In Kullu

हिमाचल के जिला कुल्लू में पुलिस ने 1 किलो 185 ग्राम चरस के साथ एक नेपाली आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने की है. (Charas case in Kullu) (Nepali Man Arrested With Charas In Kullu)

Charas case in Kullu .
कुल्लू में चरस का मामला.

By

Published : Feb 1, 2023, 4:58 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. तो वहीं, जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में भी पुलिस की टीम ने 1 किलो 185 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस की टीम गुरुद्वारा सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान गुरुद्वारा के साथ सड़क पार एक आरोपी को जब पुलिस ने शक के आधार रोका औरल उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 185 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ें:HIMACHAL: सुंदरनगर में चरस बरामद, दो अलग-अलग मामलों में चार युवक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन नाम से की गई है. जो नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. वह वर्तमान में मणिकर्ण में किराए के मकान में रह रहा था. ऐसे में अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछताछ की जा रही है कि इस काले कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया है कि उनके आसपास अगर इस तरह की अवैध गतिविधियां हो रही हैं, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि जिले को नशा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में चिट्टा बना पुलिस महकमे के लिए सिर दर्द, साल 2022 में 1.164 KG चिट्टा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details