कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. तो वहीं, जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में भी पुलिस की टीम ने 1 किलो 185 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस की टीम गुरुद्वारा सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान गुरुद्वारा के साथ सड़क पार एक आरोपी को जब पुलिस ने शक के आधार रोका औरल उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 185 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने की है.