कुल्लू:14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील के दीदार अब पर्यटक अगले साल ही कर पाएंगे. लाहौल स्पीति प्रशासन ने चंद्रताल झील में पर्यटकों के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है. हालांकि, इस बार कोविड-19 के कारण चंद्रताल झील तक कम ही पर्यटक पहुंच पाए हैं. इनमें भी लाहौल व कुल्लू के स्थानीय लोगों की संख्या अधिक रही है.
बता दें कि इस साल चंद्रताल झील में डूबने से मनाली के युवक की मौत भी हुई थी. कुंजुम दर्रे के साथ लगती इस झील में सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है. बर्फबारी के कारण सर्दियों में चंद्रताल झील का मनाली से संपर्क कट जाता है.