हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chandra Grahan 2023: आज चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर - Buddha Purnima

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार यानी 5 मई को होगा. जिसका आपकी राशि पर क्या असर होगा ? ये बता रहे हैं आचार्य पुष्पराज, चलिये जानते हैं चंद्र ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर क्या असर पड़ेगा ?

चंद्र ग्रहण 5 मई को होगा
चंद्र ग्रहण 5 मई को होगा

By

Published : May 3, 2023, 6:57 PM IST

Updated : May 5, 2023, 6:00 AM IST

कुल्लू : आज यानी 5 मई 2023 को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है और ज्योतिष शास्त्र में भी चंद्रग्रहण का विशेष महत्त्व बनाया माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है और चंद्र ग्रहण के दौरान राहु के द्वारा चंद्रमा को ग्रसित किया जाता है. जिसका असर हर किसी की मानसिक स्थिति पर अलग-अलग होता है. 5 मई को ही बुद्ध पूर्णिमा भी है.

चंद्र ग्रहण का समय- शुक्रवार 5 मई की रात 8:45 बजे चंद्र ग्रहण शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1:02 बजे समाप्त होगा. हालांकि पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। लेकिन विश्व के कई देशों में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. सनातन धर्म के अनुसार ग्रहण के पहले सूतक काल शुरू हो जाता है लेकिन ग्रहण का प्रभाव भारत में ना होने की वजह से सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा लेकिन उसके बाद भी पौराणिक बातों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की जरूरत होगी. गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय तेज धार वाली चीजों का प्रयोग ना करें और इस दौरान खाना बनाने और खाना खाने से भी परहेज करें. इसके अलावा सूतक काल ना होने की वजह से पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्य पर कोई रोक नहीं होगी.

चंद्र ग्रहण का राशिफल-साल के पहले चंद्र ग्रहण के दौरान विभिन्न राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. आचार्य पुष्पराज का कहना है कि ग्रह नक्षत्रों की चाल हर राशि पर असर डालती है. ठीक उसी तरह चंद्र ग्रहण का असर भी अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा.

मेष- जातकों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान वे गलत फैसले ले सकते हैं. जिससे उनका मन अशांत रहेगा. जातकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

वृष- जातक चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष ध्यान रखें क्योंकि परिवार में उनके संबंध खराब हो सकते हैं. इसके अलावा मानसिक तनाव भी परेशान कर सकता है.

मिथुन- जातकों के लिए ग्रहण पंचम भाव में आ रहा है. ऐसे में अपनी सेहत और कोर्ट के मामलों का ध्यान रखें. यात्रा के दौरान भी सावधानी बरतें.

कर्क- जातक अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. कार्यक्षेत्र में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना होगा. ऐसे में जातक को नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

सिंह- जातकों को छोटे-छोटे निर्णय लेते समय सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि उनके साथ कुछ नकारात्मक होने की भी संभावना बढ़ गई है. अपने परिवार पर भी विशेष ध्यान देना होगा.

कन्या- जातकों के लिए ग्रहण धन भाव में रहेगा और जातकों के लिए यह ग्रहण अच्छा रहेगा. परिवार में खुशियां आएंगी लेकिन उधार देने से बचना होगा.

तुला- जातकों को चंद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा. धन की समस्या और दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तो के मामले में भी उन्हें अपयश मिल सकता है.

वृश्चिक- जातकों में चंद्रमा नीच का रहता है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान उनके मन को स्थिर रखना होगा. धन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों में समस्या आ सकती है.

धनु- राशि के 11वें भाव में यह ग्रहण है लेकिन यह चंद्रग्रहण उनके धन संपत्ति और सुख देने वाला होगा. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, अचानक धन लाभ के आसार हैं.

मकर- जातक चंद्र ग्रहण के दौरान अपने कार्यों के प्रति सचेत रहना होगा. रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकती हैं लेकिन बड़े फैसले लेने में जल्दबाजी ना करें.

कुंभ-जातक इस ग्रहण के दौरान अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें. वही महत्वपूर्ण कार्य को बिल्कुल भी ना टालें.

मीन- जातकों के लिए यह ग्रहण अच्छा साबित नहीं होगा. उन्हें मानसिक कष्ट का सामना करना होगा. परिवार की सेहत का भी ध्यान रखें.

Last Updated : May 5, 2023, 6:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details