हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चमन कपूर ने संभाला नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष का कार्यभार, अधिकारियों के साथ की बैठक - Municipal council Manali

नगर परिषद मनाली के नवनियुक्त अध्यक्ष चमन कपूर ने कार्यभार संभाल लिया है. पहले दिन ही मंगलवार को अध्यक्ष चमन कपूर ने आयोजित बैठक में नप के अधिकारियों के साथ मिलकर मनाली शहर की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की. व बैठक में मनाली शहर को पर्यटन के दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने पर सभी पार्षदों और अधिकारियों ने सहमति जताई.

नगर परिषद मनाली का होगा समान विकास
फोटो

By

Published : Jan 20, 2021, 10:29 AM IST

कुल्लू: नगर परिषद मनाली के नवनियुक्त अध्यक्ष चमन कपूर ने कार्यभार संभाल लिया है. पहले दिन ही मंगलवार को अध्यक्ष चमन कपूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें नप के अधिकारियों के साथ मिलकर मनाली शहर की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई . शहर में पार्किंग समस्या को भी जल्द हल करने को लेकर विचार विमर्श किया.

क्या कहते है नप अध्यक्ष चमन कपुर ?

बैठक में मनाली शहर को पर्यटन की दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने पर सभी पार्षदों और अधिकारियों ने सहमति जताई. अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर नप अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि मनाली की जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा. शहर के प्राकृतिक सौंदर्य को सुधारने तथा कमियों को दूर करने को लेकर आम जनता की राय ली जाएगी.

मनाली के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास का प्रयास

अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि जनता के सुझाव मिलने के उपरांत ही मनाली को विकसित करने के लिए खाका तैयार किया जाएगा. नप के उपाध्यक्ष, पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में एक समान विकास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details