कुल्लू:सनातन धर्म में देवी पूजा का काफी महत्व है और नवरात्रि का त्योहार भी पूरे भारतवर्ष में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों तक लोग पूजा भक्ति के माध्यम से माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. साल में दो बार प्रत्यक्ष नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में अब 22 मार्च को चैत्र माह का नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. 22 मार्च को नवरात्रि का पहला त्योहार मनाया जाएगा और 30 मार्च को नवरात्रि का समापन किया जाएगा. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से शुरू होगी. वहीं, नवरात्रि में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च बुधवार को सुबह 6:23 से लेकर 7:32 तक रहेगा. इस दौरान घटस्थापना के लिए 1 घंटा 9 मिनट का समय काफी शुभ रहेगा.
पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. वहीं, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की और चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी. पांचवें दिन माता स्कंदमाता की और छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. सातवें दिन मां कालरात्रि और आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाएगी. नवरात्रि के अंतिम दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान शास्त्रों में कहा गया है.
इस बार नौका पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा: पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन नौका पर होगा. मां दुर्गा इस साल नौका पर सवार होकर आएगी जो कि काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मां दुर्गा इन 9 दिनों तक भक्तों की आराधना से खुश होकर उनकी मनोकामना को पूर्ण करती हैं और देश भर के देवी मंदिरों में भी मां दुर्गा के नवरात्रों के अवसर पर मेलों का आयोजन किया जाता है.