कुल्लू: अपने परिवार के साथ 4 दिनों के निजी दौरे पर कुल्लू पहुंच रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा में कुल्लू पुलिस के द्वारा 100 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस ने मनाली और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है.
कुल्लू आएंगे नितिन गडकरी
पुलिस की टीम कुल्लू और मनाली के होटलों में रहने वाले लोगों के रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 जून को दोपहर के समय अपने चार्टेड प्लेन में भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जहां पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और अन्य अधिकारी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गाड़ी के माध्यम से होटल का रुख करेंगे.
मनाली में प्राचीन स्थलों का करेंगे दौरा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 24 जून को अटल टनल का भी रुख करेंगे और अटल टनल होते हुए वह अपने परिवार के साथ लाहौल घाटी की वादियों को भी निहारेंगे. 25 और 26 जून को वह अपने परिवार के साथ मनाली और नग्गर के प्राचीन दर्शनीय स्थलों का दौरा करेंगे. इस दौरान मनाली में ही वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एक बैठक भी आयोजित करेंगे और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज
जिला प्रशासन ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है. 27 जून की सुबह वह भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें-IAF में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं शिमला की प्रेरणा, इन्हें दिया सफलता का श्रेय