कुल्लू: केंद्रीय बीजेपी संगठन ने प्रदेश में बीजेपी के विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं के लिए सेनिटाइजर व मास्क की सप्लाई भेजी है. इसके तहत जिला कुल्लू के चारों मंडलों में भी अब यह सप्लाई कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाई जा रही है. जिला कुल्लू के आनी, मनाली, बंजार और कुल्लू के लिए भी सेनिटाइजर की खेप पहुंच चुकी है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला बीजेपी के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने सेनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान जिला बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भीमसेन शर्मा ने कहा कि बीजेपी का संगठन पूरे भारत में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कार्य कर रहा है. इसके चलते लोगों को सेनिटाइजर और मास्क भी भेजे जा रहे हैं.
जिला बीजेपी के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू में भी सेनिटाइजर की 20 पेटियों को भेजा गया है. फिलहाल, जिला कुल्लू के चारों मंडलों को इन पेटियों को भेजा जा रहा है. जल्द ही मास्क भी यहां आ रहे हैं. ये मास्क बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल स्तर पर कार्य कर रहे लोगों और आम लोगों तक पहुंचाए जाएंगे.