हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में नकदी और आभूषण चोरी का मामला: पुलिस ने चोर को दबोचा, मामला दर्ज कर की जा रही पूछताछ - मनाली में चोरी का मामला

मनाली के भजोगी में सोने चांदी के गहने व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया (Cash And Jewelery Theft Case In Manali) है. पुलिस ने इस मामले में 1 युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर...

मनाली में नकदी और आभूषण चोरी का मामला
मनाली में नकदी और आभूषण चोरी का मामला

By

Published : Nov 11, 2022, 5:15 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के भजोगी में सोने चांदी के गहने व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया (Cash And Jewelery Theft Case In Manali ) है. पुलिस ने इस मामले में 1 युवक को भी गिरफ्तार किया (Manali Police Caught The Thief ) है. अब मनाली पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर उसने यह चोरी क्यों की और वह किन-किन मामलों में संलिप्त रहा है.

मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भजोगी के रहने वाले अनिल कुमार ने शिकायत की थी कि बीती शाम के समय जब वो अपने कमरे में पहुंचा तो देखा कि कमरे का ताला खुला हुआ है. उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो एक अंकित नाम का युवक उनके कमरे में मौजूद था. जो उसे देखते ही तुरंत मौके से भाग गया. ऐसे में अनिल कुमार ने तुरंत मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके कमरे में अलमारी से उक्त युवक ने 30 हजार की नगद, तीन तोले सोने की अंगूठी, 50 ग्राम चांदी की चेन और 200 ग्राम के कड़े चोरी कर लिए हैं और इस चोरी की घटना में उसे कुल 75 हजार का नुकसान हुआ है.

वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए मनाली पुलिस की टीम ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मनाली पुलिस के डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुी है और इस मामले की छानबीन जारी है. वहीं, आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि क्या वो चोरी के अन्य मामलों में लिप्त तो नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें:लापरवाही! पुलिस कर रही कड़ी सुरक्षा का दावा और प्रतिबंधित मार्ग पर पहुंच गई गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details