कुल्लू:जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में बीते दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन के चोरी का मामला सामने आया था. अब पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन पर झूठी शिकायत दर्ज करने का मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को अब यह जानकारी दी है कि इंजेक्शन अस्पताल में ही रखे गए हैं. इंजेक्शन का रिकॉर्ड सही ना होने के चलते यह गलतफहमी हुई है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले अस्पताल से 36 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था. अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में कुल्लू पुलिस को सूचना दी थी और इस मामले में पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड बॉय को भी गिरफ्तार किया था. अब अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती मानी है. पुलिस को सूचित किया है कि अस्पताल में इंजेक्शन का रिकॉर्ड सही तरीके से मेंटेन नहीं किया गया था. जिसके चलते यह गलतफहमी हो गई थी.