हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बीच ठेके पर बेची जा रही थी शराब, मामला दर्ज - KULLU POLICE NEWS

कोरोना कर्फ्यू के बीच कुल्लू में ठेके पर शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उलंघन के चलते पुलिस ने सेल्समैन विजय पर मामला दर्ज कर लिया है.

KULLU
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 12:51 PM IST

कुल्लू:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू और कई बंदिशें लगाई हैं. वहीं, जिला कुल्लू के छरूदु में कोरोना कर्फ्यू में ठेके पर शराब बेची जा रही थी. पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के नियमों के उल्लंघन पर ठेके पर तैनात सेल्समैन पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई भी की जा रही है.

ठेके पर बेची जा रही थी शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू में भी ठेके पर शराब की बिक्री बेची जा रही थी. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उलंघन के चलते पुलिस ने सेल्समैन विजय पर मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी कुल्लू ने की पुष्टि

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सेल्समैन पर मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू की पालना न करने वाले लोगों पर भी जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा जिला में विभिन्न जगहों पर नाके भी लगाए गए हैं. बीते दिन बिना कारण के शहर में आने पर 130 वाहनों को वापस भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-अब बैक डोर से चाय बागान बेचने का रास्ता बंद, जयराम सरकार ने निरस्त की लैंड सीलिंग एक्ट की धारा 6-ए व 7-ए

ABOUT THE AUTHOR

...view details