कुल्लू :कोविड-19 नियमों की अवहेलना पर कुल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल्लू पुलिस ने निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोरोना नियमों के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया है.
कोविड-19 नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल परिसर के अंदर ही होली के दिन पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी करते हुए कुछ फोटो शेयर भी किए गए थे. जिनमें कुछ व्यक्ति शराब की बोतल हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतों को अनुचित करार दिया है.